Real Time Trading Calls. Powered by Blogger.

Wednesday, October 7, 2015

दुनिया की सबसे महंगी कमोडिटीज चीज, सिर्फ 1 ग्राम की कीमत 393 लाख करोड़ रुपए...

Wednesday, October 07, 2015

दुनिया में सबसे महंगी कमोडिटी की बात करें तो सबसे पहले सोना, चांदी और हीरे का ही नाम दिमाग में आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। विश्व में कुछ ऐसी भी कमोडिटीज हैं, जो बहुत महंगी है। शायद कुछ लोगों ने ऐसे मेटल्स का नाम भी न सुना हो। हम आपको बता रहे हैं ऐसे ही दुनिया की सबसे महंगी कमोडिटीज के बारे में। दुनिया की सबसे महंगी कमोडिटी एंटीमैटर है। एंटीमैटर के एक ग्राम की कीमत 6.25 लाख करोड़ डॉलर है, यानी भारतीय रुपए में इसकी वैल्यू 393.75 लाख करोड़ रुपए है।

क्या है ‘एंटीमैटर’ वैज्ञानिकों का कहना है कि एंटीमैटर दरअसल एक पदार्थ के ही समान है, लेकिन उसके एटम के भीतर की हर चीज उलटी है। एटम में सामान्य तौर पर पॉजिटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और नेगेटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं, लेकिन एंटीमैटर एटम में नेगेटिव चार्ज वाले न्यूक्लियस और पॉजिटिव चार्ज वाले इलैक्ट्रोंस होते हैं। ये एक तरहका ईधन है, जिसे अंतरिक्षयान और विमानों में किया जाता है।

आगे की स्लाइड पर क्लिक कर जानें दुनिया के अन्य महंगी कमोडिटीज के बारे में-... 

Read more at: http://bit.ly/1Me9uN2



1 comments:

  1. Nice blog thanks for shareing instersting information about commodity trading.a3trading

    ReplyDelete