Real Time Trading Calls. Powered by Blogger.

Friday, November 13, 2015

सोने में जारी रहेगी गिरावट, जाने कितना गिर सकता है और क्यों जाने...

सोने में जारी रहेगी गिरावट, जाने कितना गिर सकता है और क्यों जाने...


सोना काफी सस्ता हो गया है। घरेलू बाजार में सोने का दाम 25,500 रुपये के नीचे है। दरअसल अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना पिछले 6 साल के निचले स्तर के पास है। अमेरिका में ब्याज दरें बढ़ने और यूरोप की इकोनॉमी पर ईसीबी की चिंता के बाद सोने पर दबाव बढ़ गया है। इस बीच सोसायटी जनराली ने अगले महीने सोने को 1050 डॉलर और 1000 डॉलर तक गिरने की आशंका जताई है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 25,360 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी 0.15 फीसदी बढ़कर 33,940 रुपये के आसपास नजर आ रही है।

कच्चे तेल में गिरावट बढ़ गई है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों पर दबाव है। दरअसल अमेरिका में क्रूड का भंडार 42 लाख बैरल बढ़ गया है जबकि सिर्फ 13 लाख बैरल बढ़त की उम्मीद थी। इस महीने के दौरान नायमैक्स क्रूड में करीब 10 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। एमसीएक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी फिसलकर 2,760 रुपये के नीचे आ गया है। हालांकि नैचुरल गैस में तेजी है। एमसीएक्स पर नैचुरल गैस करीब 1 फीसदी बढ़कर 151.8 रुपये पर पहुंच गया है।

वहीं मांग में कमी के अनुमान से लंदन मेटल एक्सचेंज पर कॉपर पिछले 6 साल के निचले स्तर पर कारोबार कर रहा है। घरेलू बाजार में बेस मेटल्स में मिलाजुला रुझान है। एमसीएक्स पर एल्युमिनियम 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 98.75 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि कॉपर 0.5 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी के साथ 316.4 रुपये पर कारोबार कर रहा है। हालांकि एमसीएक्स पर निकेल करीब 1 फीसदी की मजबूती के साथ 628.5 रुपये पर पहुंच गया है। लेकिन लेड में 0.4 फीसदी और जिंक में 0.6 फीसदी की गिरावट आई है।

वायदा में एग्री कमोडिटी पर नजर डालें तो एनसीडीईएक्स पर सरसों करीब 0.5 फीसदी गिरकर 4,750 रुपये पर आ गया है। सरसों के दिसंबर वायदा का भाव 4,900 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर चना 0.5 फीसदी से ज्यादा बढ़कर 5,160 रुपये के ऊपर पहुंच गया है। चने के दिसंबर वायदा का भाव 5,100 रुपये के आसपास नजर आ रहा है।

एसएमसी कॉमट्रेड की निवेश सलाह

सोना एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 25500, स्टॉपलॉस - 25280 और लक्ष्य - 25290

चांदी एमसीएक्स (दिसंबर वायदा) : बेचें - 34100, स्टॉपलॉस - 34200 और लक्ष्य - 33500

कच्चा तेल एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 2800, स्टॉपलॉस - 2840 और लक्ष्य - 2720

कॉपर एमसीएक्स (नवंबर वायदा) : बेचें - 318, स्टॉपलॉस - 320 और लक्ष्य - 314

सरसों एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 4880, स्टॉपलॉस - 4860 और लक्ष्य - 4980

चना एनसीडीईएक्स (दिसंबर वायदा) : खरीदें - 5080, स्टॉपलॉस - 5060 और लक्ष्य - 5120

बाजार में खरीदारी के मौके, अच्छे शेयरों की है भरमार...जाने कौन से है ये शेयर....
जाने आगे की स्लाइड पर यहाँ क्लिक कर के - http://goo.gl/s74o8b
अधिक जानकारी के बारे में पढ़ें :
हमारे कुछ अन्य सुझाव एवं सेवाएं, जल्द ही यहा जाओ !!

1 comments:

  1. you made very nice work by making blog in hindi it useful for those also who do not english .

    HNI calls

    ReplyDelete